एक आरोपी 21 पौवा महाराष्ट्र राज्य निर्मित संत्री देशी शराब सहित गिरफ्तार
राजनांदगांव. पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री डी ० श्रवण ( भा ० पु ० से ) द्वारा जिले में शराब कोचियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विषेश अभियान के तहत आज दिनांक 06.11.2021 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मानपुर पुपलेश कुमार , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंबागढ़ चौकी श्री अर्जुन कुर्रे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अं ० चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगडे को ग्राम जंतरगुडरा के लोगो से सूचना मिला कि ग्राम जंतरगुडरा का वासुदेव सलामें अपने घर के सामने आवश्यकता से अधिक महाराष्ट्र से निर्मित संत्री संत्रा शराब रखकर ग्राहक इंतजार कर रहा कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया । आरोपी के कब्जे से एक नायलोन थैला में 19 नग संत्री देशी शराब 02 नग संत्रा देशी शराब कुल जुमला शराब 3.780 बल्क लीटर जुमला किमती 1260 / रू . को जप्त किया गया । आरोपी वासुदेव सलामें पिता गुमान सिंह उम्र 21 साल साकिन जंतरगुडरा थाना अम्बागढ़ चौकी जिला राजनांदगांव ( छ.ग. ) का कृत्य अपराध सदर धारा 34 ( ए ) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी को विधिवित गिरफ्तार कर मामला जमानती होने से जमानत मुचलका पर रिहा किया गया है ।