राजनांदगांव। शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालयए राजनांदगांव के बीएससी गृहविज्ञान (डीएससी/जीई) प्रथम सेमेस्टर (एनईपी) एवं बीए गृहविझान (डीएससी) प्रथम सेमेस्टर की नियमित एवं प्राईवेट छात्राओं को सूचित किया जाता है कि सेमेस्टर गृह विज्ञान प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 2 जनवरी 2025 से प्रारंभ है। अतः बीएससी (गृहविज्ञान) एवं बीए (गृहविज्ञान) विषय (डीएससी/जीई) से संबंधित छात्राएं गृह विज्ञान विभाग में संबंधित विषय के सहायक प्राध्यापकों से प्रायोगिक फाईल एवं आवश्यक सामग्री अनिवार्य रूप से जांच करवा लें। सेमेस्टर प्रायोगिक परीक्षा में आवश्यक प्रायोगिक फाईल व सामग्री के साथ समय से आधे घंटे पूर्व गृहविज्ञान विभाग में उपस्थित होंवे। उक्त दिनांक एवं समय पर उपसिथित न होने पर छात्राओं की स्वयं की जिम्मेदारी होंगी।

0 16 Less than a minute