छत्तीसगढ़

नारायणपुर : साप्ताहिक बाजार में हुई बीजेपी नेता की हत्या, वीडियो वायरल

बीजेपी नेता रतन दुबे की दिनदहाड़े बाजार में हत्या का वीडियो सामने आया है। आज भाजपा नेता रतन दुबे की अंतिम यात्रा निकली गई। भाजपा नेता के इस अंतिम यात्रा में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों का जन सैलाब उमड़ा। इस शव यात्रा में भाजपा प्रत्यासी केदार कश्यप और कांग्रेस प्रत्यासी चन्दन कश्यप समेत कांग्रेस के अन्य पद अधिकारी मुक्ती धाम पहुंचे।

इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भाजपा के नारायणपुर जिले के उपाध्यक्ष की हत्या पर प्रदेश सरकार मौन क्यों है? सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म में ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नारायणपुर के जिला उपाध्यक्ष रतन दुबे की चुनाव प्रचार के दौरान नक्सलियों द्वारा की निर्ममता से हत्या बेहद दुखद है। भाजपा के राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है और प्रदेश की कांग्रेस सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।

See also  रायपुर  : नवा रायपुर के योगाभ्यास केन्द्र में क्रियायोग और ध्यान शिविर आयोजित

Related Articles

Back to top button