राजनांदगाँव : छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार इतने सारे आईएएस सलाखों के पीछे

राजनांदगाँव”जागो मतदाता जागो” मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हिन्दू युवा मंच नें सत्ताधारी दल कांग्रेस को छत्तीसगढ़ के इतिहास की सबसे भ्रष्ट सरकार बताया है उन्होंने यह भी कहा कि, चाहें कांग्रेस हो या भाजपा जो भी सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती हो, ऐसी हर सरकार को उखाड़ फेकने और उनकी करतूतों के लिये सबक सिखाने की ज़रूरत बताई है। हिन्दू युवा मंच के जिलाध्यक्ष किशोर माहेश्वरी नें यह भी कहा कि, चाहें सत्ताधारी कांग्रेस हो या विपक्ष में बैठी भाजपा जो भी आवाम की खून पसीने की गाढ़ी कमाई को भ्रष्टाचार का जरिया बनायेगा और घोटाले कर जनता का क़र्ज़ बढ़ायेगा, उस हर एक राजनीतीक पार्टी को सबक सिखाने का यह विधानसभा चुनाव ही समय है। इन भ्रष्ट सरकारों की जगह जनता किसी ईमानदार सरकार को सत्ता में स्थापित करें। कांग्रेस सरकार में कोयला घोटाला, शराब घोटाला, पीएससी घोटाला और गोबर घोटाले सहित कितने ही भ्रष्टाचार हुए हैं जिनकी बानगी उनका भ्रष्ट कार्यकाल अपनी जुबानी कह रहा है। जितने भ्रष्टाचार और घोटाले भूपेश सरकार में हुए आज तक इतने न तो भाजपा नें ही किये और न ही इससे पहले सत्तारूढ़ स्वयं की कांग्रेस सरकार नें ही किया था। छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि, जब इतने सारे आईएएस और आईपीएस और जेल की सलाखों के पीछे हैं। उनके कई नेता और मंत्रियों के तार भी उक्त मामलों से जुड़े होने के चलते उन पर भी तलवार लटकती रही है और उनके ठिकानों पर छापे पड़ने की खबरें रोज ही सामने आती रही जो इस बात का संकेत हैं कि, मंत्रियों और उनके शागिर्दों के हाथ भी भ्रष्टाचार से रंगे पड़े हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नें जनता के पैसों से खुद की और अपने मंत्रियों की ही झोली भरने का काम किया है। इस प्रकार से भूपेश बघेल नें पूरे साढ़े चार साल छत्तीसगढ़ की भोली – भाली जनता को लूटने का ही काम किया है। वहीं दूसरी ओर विपक्ष में बैठी भाजपा के भी पुराने काले कारनामों को गिनाते हुए पनामा पेपर लीक मामले और नान घोटाले को लेकर भी हिन्दू युवा मंच नें दोनों ही सरकारों को जमकर कोसा है।