advertisement
छत्तीसगढ़

रायपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन बनाने की कवायद हुई तेज, महापौर और सभापति ने बांटे डस्‍टबीन

रायपुर। सफाई खुद के सेहत के लिए और शहर-गांव की सुंदरता के लिए अति आवश्यक है। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए महापौर एजाज़ ढेबर,सभापति प्रमोद दुबे समेत अन्य जनप्रतिनिधि लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। महापौर एजाज़ ढेबर ने सभापति प्रमोद दुबे, एमआइसी सदस्य अजीत कुकरेजा, सुंदर जोगी, आकाश तिवारी, कामरान अंसारी, बंटी होरा के साथ तेलीबांधा तालाब के समीप स्थित चौपाटी में सभी स्ट्रीट वेंडर्स (ठेले-गुमठी वालों) को 100 डस्टबीन का वितरण निश्शुल्क किया।

सर्वेक्षण कर लौटे दिल्ली के अफसर, निगम प्रशासन को भनक तक नहीं

स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की तैयारी में जुटे नगर निगम प्रशासन को भनक भी नहींं लगी और दिल्ली से आई केंद्रीय टीम राजधानी रायपुर में सर्वे करके वापस लौट गई। बताया जा रहा है कि बिलासपुर में पिछले हफ्ते सर्वे करने पहुंची केंद्रीय टीम के कुछ सदस्य यहां बिना किसी को जानकारी दिए आए और दो दिन तक गुपचुप तरीके से सर्वे किया। टीम ने शहर के मुख्य स्थानों का फोटोग्राफ लेने के साथ बाजार क्षेत्र में घूमकर सौ से दो सौ मीटर के बीच डस्टबिन रखने की सुविधा का निरीक्षण भी किया। यहीं नहीं दिन में दो बार झाड़ू लगता है या नहींं इसकी भी पड़ताल की। टीम ने पंडरी, मालवीय रोड,सदरबाजार, एमजी रोड, स्टेशन रोड का जाएजा लिया है। निगम के अफसरों ने बताया कि अगला सर्वे इसी हफ्ते करने के लिए फिर से केेंद्रीय टीम यहां आएगी।

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button