कृषि वैज्ञानिकों एवं अधिकारियों के दल द्वारा फसलों का अवलोकन कर दी जायेगी समसामयिक सलाहजगदलपुर, 01 सितम्बर 2023 जिले में खरीफ फसलों पर कीट व्याधियों एवं रोग के निगरानी एवं नियंत्रण हेतु कृषि विभाग द्वारा ई-पेस्ट सर्विलेन्स के क्रियान्वयन हेतु 02 दल का गठन किया गया है। प्रथम दल का प्रभारी अनुविभागीय कृषि अधिकारी जगदलपुर एवं द्वितीय दल का प्रभारी अनुविभागीय कृषि अधिकारी तोकापाल को बनाया गया है। इस दल में शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र कुम्हरावण्ड सहित उद्यानिकी महाविद्यालय धरमपुरा जगदलपुर एवं कृषि विज्ञान केन्द्र कुम्हरावण्ड के पौध रोग एवं कीट वैज्ञानिकों को भी प्रमुख रूप से सम्मिलित किया गया है। सर्वे दल का रूट चार्ट तैयार किया गया है जिसमें विकासखण्ड जगदलपुर के 16 गांव, विकासखण्ड बस्तर के 20 गांव, विकासखण्ड बकावण्ड के 20 गांव, विकासखण्ड लोहण्डीगुड़ा के 10 गांव, विकासखण्ड तोकापाल के 12 गांव, विकासखण्ड दरभा के 14 गांव एवं विकासखण्ड बास्तानार के 11 गांव का भ्रमण उक्त दोनों दल के द्वारा किया जायेगा। उप संचालक कृषि जगदलपुर से मिली जानकारी के अनुसार ई-पेस्ट सर्विलेन्स, सर्वे दल प्रत्येक सप्ताह के सोमवार एवं मंगलवार को जिले के अधीनस्थ विकासखण्डो मे भ्रमण कर कृषकों के कृषि प्रक्षेत्र में कृषकों द्वारा लगाये गये फसल का अवलोकन कर फसलों में लगने वाली कीट व्याधियों पर सतत् निगरानी रखते हुए जिले के किसानों को समसामयिक सलाह कृषि वैज्ञानिकों द्वारा प्रदान किया जायेगा। जिससे नियत समय पर कीट व्याधि एवं पौध रोग पर नियंत्रण किया जाकर फसल क्षति की रोकथाम की जा सके।

0 6 1 minute read