रायपुर। कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में अब तक कुल 197 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान हुई। जिसमे रायपुर से 57, बिलासपुर से 32, राजनांदगांव से 23, दुर्ग से 17, कबीरधाम से 16, सरगुजा से 14, जांजगीर चांपा – 12, बेमेतरा से 9, जशपुर से 5, कोरबा से 4,रायगढ़-बलौदाबाजार से 3-3 मरीज, बलरामपुर व अन्य राज्य से 1 – 1 शामिल है. बुलेटिन के अनुसार आज एक और मरीज की मौत हो गई है. अब प्रदेश में 21 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है. राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 1282 है।
