मध्य प्रदेश

MP : सांप ने पी लिया कीटनाशक, पुलिसकर्मी ने CPR देकर बचाई जान

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी जुटाने पर पता चला कि एक सांप ने कीटनाशक पी लिया था। जिसकी वजह से वो बेहोश हो गया। ये कीटनाशक पेस्टीसाइड नामक का बताया जा रहा है। एक्सपर्ट की मानें तो इसके पीने से सांप की जान भी जा सकती थी। लेकिन अतुल शर्मा नाम के एक पुलिसकर्मी ने सांप के मुंह में CPR देकर उसकी जान बचाई।

क्या होता है CPR?

बता दें कि सीपीआर का अर्थ ‘Cardiopulmonary Resuscitation’ होता है। ये एक तरह का इमर्जेंसी प्रोसीजर होता है। इसके जरिये जान बचाई जा सकती है। जब दिल अचानक से धड़कना बंद कर दे, तो सीने को दोनों हाथों से दबाकर और मुंह से मुंह सटाकर मरीज को आर्टीफिशियली ऑक्सीजन सप्लाई दिया जाता है।

See also  मैसेज में दूल्हे के पहली शादी के सबूत भी भेजे गए, विवाह समारोह के दौरान द्वारचार से पहले ही दूल्हा भागता हुआ नजर आया

Related Articles

Back to top button