प्रदेश

UP : स्कूली वैन बंबे पर पलटी, क्षमता से अधिक बैठे थे बच्चे, पांच छात्र घायल…एक की हालत गंभीर

सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह, तहसीलदार अशोक कुमार सिंह, भरथना पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। इन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना कर भरथना पुलिस को वैन को कब्जे में लेने और वैन चालक की तलाश करने के निर्देश दिए हैं।इटावा जिले में भरथना-पालीखुर्द मार्ग पर गुरुवार सुबह पौने सात बजे क्षमता से अधिक बच्चे लेकर जा रही स्कूली वैन बंबे पर पलट गई। हादसे में पांच छात्र-छात्राएं घायल हो गए। सभी को सीएचसी ले जाया गया। यहां एक छात्रा की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।भरथना के मोहल्ला मोतीगंज में संचालित एक निजी स्कूल में लगी वैन बच्चों को लेकर सुबह पौन सात बजे जा रही थी। इस बीच ग्राम बरुआ पाली के पास वैन अनियंत्रित होकर बंबे में पलट गई। हादसा होते ही चीख पुखार मच गई। मौके पर एकत्रित हुए ग्रामीणों की मदद से बच्चों को निकला गया।

हादसे में छात्र रितिक पुत्र अनिल कुमार निवासी ग्राम नगला भूपे, छात्रा नेहा पुत्री सर्वेश कुमार निवासी ग्राम नगला अजय, नव्या पुत्री रमेश चंद्र निवासी भानपुर घायल हो गए। सभी को सीएचसी ले जाया गया। इनमें से एक छात्रा की हालत गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया गया।वैन को कब्जे में लेने और चालक की तलाश के निर्देशसूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह, तहसीलदार अशोक कुमार सिंह, भरथना पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। इन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना कर भरथना पुलिस को वैन को कब्जे में लेने और वैन चालक की तलाश करने के निर्देश दिए हैं।

See also  कानपुर: अपहरण के बाद युवक की हत्या, बेरहमी से पीटा...बक्से में किया बंद, तीन आरोपी गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button