प्रदेश

UP : कानपुर में ई-बस स्टेशन में अग्निकांड: तीन बसें जलकर राख…तीन करोड़ से अधिक का नुकसान, जांच जारी

कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में अहिरवां स्थित इलेक्ट्रिक बस डिपो में तड़के सुबह चार बजे भीषण आग लग गई। इससे तीन बसें जलकर राख हो गईं। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि सभी बसों को डिपो से बाहर निकालना पड़ा। जानकारी के अनुसार, गुरुवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। मौजूदा कर्मचरियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती ही चली गई। कुछ ही देर में एक के बाद एक बसें चपेट में आने लगीं। इससे तीन बसें धू-धूकर जलने लगीं।सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। इलेक्ट्रिक बस डिपो में आग लगने के कारण तीन बसें जल गईं, जिससे तीन करोड़ 60 लाख का नुकसान हुआ है। शुक्रवार सुबह जांच करने टीम भी मौके पर पहुंची है, जो अपनी रिपोर्ट मुख्यालय को देगी।

See also  छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन हत्या और दुष्कर्म के औसत तीन प्रकरण, महिलाओं के रहने के लिए सुरक्षित नहीं राजस्थान, रोजाना 17 महिलाएं हुईं रेप का शिकार

Related Articles

Back to top button