राजनांदगांव जिला

घायल नक्सली डेविड को किया गया विधिवत गिरफ्तार

घायल नक्सली के निशानदेही पर मोटोरोला हैंडसेट, एम आई का टेब, मोबाइल बैटरी, पेनड्राइव, एम्युनेशन, नक्‍सल साहित्‍य एवं भारी मात्रा में मोबाइल चीप बरामद किया गया

राजनांदगांव . पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग क्षेत्र, दुर्ग विवेकानंद सिन्हा के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन एवं गोरखनाथ बघेल के नेतृत्व में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 30 जून को चौकी जोब अन्तर्गत ग्राम कटेंगा एवं खोभा के बीच हुये पुलिस नक्सली मुठभेड़ में घायल डीव्हीसी एवं प्लाटून नम्बर- 01 के कमाण्डर डेविड उर्फ उमेश उर्फ अगनान उईके उम्र 34 वर्ष निवासी सावली थाना कोरची जिला गढ़चिरौली को घायल हालत में पकड़ा गया था। जिसका मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव एवं रायपुर में ईलाज कराया जा रहा था 31 जुलाई को मेडिकल कॉलेज रायपुर से छुट्टी दिया गया ।

जिसका कुरुक्षेत्र पुलिस लाईन राजनांदगांव में क्वारंटाईन के लिये रखा गया था। जिसका राजनांदगांव मेडिकल टीम के द्वारा कोरोना टेस्ट कराया गया रिपोर्ट निगेटिव आने पर आज 9 अगस्त को विधीवत गिरफ्तार किया गया है. घायल नक्सली डेविड़ उर्फ उमेश को पूर्व में ए.के.-47 रायफल, कारतुस, पिस्टल, पिठ्ठू के साथ दैनिक उपयोग का सामान जप्त किया गया था आज उसके निशानदेही पर 01 नग मोटोरोला वायरलेस हैण्ड सेट, 01 नग एमआई मोबाईल सेट, 01 नग मोबाईल चार्जर, 17 नग मोबाईल चीप एवं 02 नग पेन ड्राईव, 31 कारतुस (.22 कारतुस- 14 नग, ए.के.-47-02 नग, 9 एमएम 02 नग, 12 बोर-01 नग, एसएलआर- 12 नग) एवं नक्सल साहित्य बरामद किया गया।

घायल नक्सली के विरूद्ध जिला राजनांदगांव में डेढ़ दर्जन जिला गोंदिया (महा0) में 13 एवं जिला गढ़चिरौली(महा०) में 29 में हत्या, डकैती, मुठभेड़ एवं आगजनी जैसे गंभीर अपराध पंजीबद्ध है। उपरोक्त अपराधों में वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु सूचित किया गया है। उपरोक्त गिर0 नक्सली के ऊपर छ0ग0 शासन का 08 लाख, महाराष्ट्र शासन का 16 लाख एवं मध्य प्रदेश शासन का 05 लाख कुल 29 लाख रूपये का ईनाम घोषित है।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button