मानसून से पहले सक्रिय हुई महापौर हेमासुदेश देशमुख
जलभराव से नागरिकों को न हो परेशानी हेमा देशमुख ने दिए निर्देश
राजनांदगांव।धीमी रफ्तार से जैसे-जैसे मानसून का का आगाज हो रहा है और इसी के चलते कल लगभग दो घंटे शहर में जमकर बारिश हुई जिससे कुछ जगहों पर पानी निकासी की भी समस्या से लोगों को जुझना पड़ा तो वहीं कहीं कहीं पर जलभराव जैसे कि स्थिति उत्पन्न हो गई थी जिस पर स्वतः संज्ञान लेकर महापौर श्रीमती हेमासुदेश देशमुख ने आज अलसुबह मेयर इन कौंसिल के प्रभारी सदस्यों के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों मोतीपुर-रामनगर और झुलेलाल वार्ड स्थित इंदिरा नगर नाले की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।इस दौरान महापौर श्रीमती हेमासुदेश देशमुख और स्वास्थ्य विभाग के चेयरमेन गणेश पवार, लोक निर्माण विभाग के चेयरमेन मधुकर बंजारी, विधि विभाग के चेयरमेन राजेश गुप्ता सहित स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी अधिकारी अजय यादव के अमले के साथ इंदिरा नगर, रामनगर,मोतीपुर में स्थित नाला का निरक्षण किया गया ।इस दौरान महापौर श्रीमती हेमासुदेश देशमुख ने नाले में जमा बारिश के पानी के निकासी करने के निर्देश दिए।महापौर श्रीमती हेमासुदेश देशमुख ने स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी अधिकारी अजय यादव से कहा कि आगामी दिनों में मानसून आने को है समय रहेते नाली/नाले का युध्द स्तर पर सफाई अभियान चलाकर पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।महापौर श्रीमती देशमुख ने सख्त लहजे में श्री यादव से कहा कि बरसात में किसी भी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति नहीं होनी चाहिए और बारिश के पानी से लोगों को समास्याओं का सामना करना न पड़े इस बात का विशेष ध्यान रहे, इसलिए अभी और आज से ही सफाई व्यवस्था संबंधी विशेष टीम का गठन कर जहां भी नाली,नालों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है वहां त्वरित गति से समस्याओं का समाधान करें और बारिश के पानी से लोगों को कोई परेशानी उठानी न पड़े इसकी सुनिश्चित करें।बहरहाल सालों से श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों में बरसात के पानी के कारण निचली बस्तियों में जलभराव के कारण नागरिकों को दो चार होना पड़ता है, यही कारण है कि बारिश के पूर्व, महापौर श्रीमती हेमासुदेश देशमुख के द्वारा नालों का जायजा लेकर लोगों को बरसात से होने वाले परेशानियों से मुक्ति दिलाने की कोशिश की जा रही है।इस दौरान श्रीमती सरस्वती वैष्णव, कमला बाई, श्रीमती भवाना यादव,श्रीमती रोशनी यादव श्रीमती किरण साहू, श्रीमती मंजू यादव शत्रुघन रजक आदि नागरिक मौजूद थे।