कांकेर जिला (उत्तर बस्तर)छत्तीसगढ़

उत्तर बस्तर कांकेर : जिले के बेरोजगार युवाओं को कम्यूनिकेशन स्किल पर निःशुल्क प्रशिक्षण

उत्तर बस्तर कांकेर- जिले के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के बेरोजगार युवाओं और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग जिनकी वार्षिक आय एक लाख रूपये से कम है, ऐसे स्नातक उत्तीर्ण बेरोजगार युवाओं को जिला रोजगार कार्यालय कांकेर एवं टाटा कन्सलटेंसी सर्विस के संयुक्त तत्वाधान में कम्यूनिकेशन स्किल पर ऑन लाईन, डिजीटल निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के लिये उम्मीदवारों को वर्ष 2018, 2019 एवं 2020 में बी.ए, बी.काम, बी.एस.सी, बी.बी.ए आदि संकाय में नियमित स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

बी.ई, बी.टेक, बी.सी.ए, एवं अन्य इंजीनियरिंग से संबंधित कोर्स के छात्र एवं ऐसे छात्र जिन्होंने ओपन या डिस्टेंस कोर्स के माध्यम से पढ़ाई की है इस प्रशिक्षण हेतु पात्र नहीं होंगे।जिला रोजगार अधिकारी बी.आर. ठाकुर ने बताया कि उम्मीदवारों को प्रशिक्षण प्राप्त करते समय किसी भी प्रकार की शिक्षण संस्थान में नियमित अध्ययनरत नहीं होना चाहिए। अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 से 28 वर्ष का होना चाहिए। प्रशिक्षण की अवधि 40 दिवस की होगी, जिसमें अभ्यार्थी को 2 से 3 घण्टे प्रतिदिन अपने स्मार्ट मोबाईल फोन के माध्यम से जूम ऐप पर प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य होगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक अभ्यर्थी ूूण्दबेण्हवअण्पद पर पंजीयन करवाकर अपना बायोडाटा 11 अगस्त तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कांकेर में कार्यालयीन समय में जमा कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button