छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : केंद्रीय टीम जल जीवन मिशन के कामों का निरीक्षण करने पहुंची पब्लिक से लिया फीडबैक, मीडिया से दूरी ।

राजनांदगांव केन्द्र सरकार की महती योजना जल जीवन मिशन का काम जिले में तेजी से चल रहा जिसकी गुणवत्ता की बारीकियों का निरीक्षण करने भारत सरकार द्वारा नियुक्त नेशनल वाटर एक्सपर्ट टीम जिले के दर्जनभर गांवों का दौरा कर रही है जिसमे कार्यों का निरीक्षण किया जा रहा है और कार्यों के संबंध में पब्लिक से फीडबैंक लिया जाना हैं।हर घर नल से जल पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर राष्ट्रीय जल जीवन मिशन टीम के कुलदीप कुमार (जल शक्ति मंत्रालय) एवं अनिल कुमार के नेतृत्व में राजनांदगांव जिले के अनेकों गावो में टीम पहुंची जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों का केंद्रीय टीम के द्वारा अवलोकन किया गया और जानकारी भी ली गई पर सरकार के निर्देशानुसार टीम द्वारा फील्ड बैक में हर घर जाकर पानी की मात्रा जांच की गई एवं ग्रामीणों से चर्चा कर जल जीवन मिशन योजना की प्रगति रिपोर्ट का भी अवलोकन किया गया

ग्रामपंचायत स्तर पर टीम से अपने समक्ष जल गुणवतका परीक्षण करवाया गया कि अन्य
टीम द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों के गिरगाव लिए बनाई गई ग्राम जल स्वच्छता एवं उपयोग सम्बंधित समिति तथा ग्रामीणों से इसके सम्बन्ध में चर्चा की गई और योजना के बारे में उनसे फीडबैक लिया गया। टीम द्वारा हर घर शुद्ध जल पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर जल बहिनियाँ। की. जांच के लिए बनी महिलाओं कीअविभाजित राजनांदगांव जिले में जल जीवन मिशन के तहत 1595 गांवों में लगभग 800 करोड़ रुपये का काम कराया जा रहा है। इसमें पानी टंकी निर्माण के अलावा पाइपलाइन विस्तार व हर घर नल कनेक्शन का भी काम शामिल से बड़ी बात यह है कि करोड़ों की योजना की जांच के लिए पहुंची टीम लोगों से मिल रही है तकनीकी खामियां देख रही है और इतनी बड़ी योजना की जांच को लेकर उनके द्वारा क्या पाया गया यह मीडिया को बताने में आखिर किस बात से कतरा रही है योजना की बारीकी को देख तो इस योजना को लेकर जगह-जगह खामियां तो नजर आएगी साथ में अधिकारियों द्वारा समय-समय पर गुणवत्ता को लेकर उठाए गए सवाल को केंद्रीय टीम तक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का जल जीवन मिशन साझा करने में कितना कारगर हो पाएगा और उनके आने से आखिर क्या दिशा निर्देश दिए गए इसका भी खुलासा मीडिया के सामने करने से उनकी दूरी बनाने में राजनांदगांव के अधिकारियों की रुचि नजर नहीं आ रही है आखिर क्यों यह सवाल सबसे बड़ा है?

See also  बलौदाबाजार : शादी के बाद मिला धोखा, युवक ने दूसरी लड़की पहले से किया था गर्भवती

Related Articles

Back to top button