परिवार वालों की मर्जी के बगैैर भाग कर की गई शादी ज्यादा दिन नहीं टिकी और इंदौर में एक युवक को जान गंवानी पड़ी। जिस युवती से उसने शादी की थी, उसने लव मैरेज के दस दिन बाद ही तलाक के लिए कोर्ट में आवेदन दे दिया और परिवार वालों के दबाब मेें बाणगंगा थाने में युवक के खिलाफ शिकायत कर दी।युवक यह तनाव सहन नहीं कर पाया। उसने आत्महत्या कर ली।
बाणगंगा पुलिस के अनुसार 23 वर्षीय युवक राहुल पिता रवि चांदेकर निवासी मारुति नगर का मुबंई में रहने वाली युवती श्वेता से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती उसकी दूर की रिश्तेदार ही थी। राहुल युवती को बचपन से पसंद करता था।
16 मई को युवती इंदौर आई तो दोनो ने शहर से भाग कर शादी कर ली और 18 मई को लौटकर परिवारवालों को इसकी सूचना दी। लड़की के परिवार से भी लोग इंदौर पहुंचे और दोनो को समझाया कि यह शादी गलत है। युवती को उसके परिजन अपने साथ ले गए और काफी समझाया। परिवारवालों की बात मानकर युवती ने 28 मई को कोर्ट में तलाक के लिए आवेदन लगा दिया और बाणगंगा थाने में केस भी दर्ज करा दिया। युवती का यह रवैया राहुल बर्दाश्त नहीं कर पाया।
वीडियो बनाया और लगा ली फांसी
युवती के उसे छोड़कर जाने से राहुल काफी दुखी था और उसने 28 मई को ही आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन मां ने बचा लिया। मंगलवार को परिवार के लोग शादी में गए थे। राहुल ने वीडियो बनाया। उसमे उसने कहा कि मैं श्वेता के बगैर नहीं रह सकता, लेकिन उसने धोखा दे दिया। राहुल ने वीडियो छोटे भाई और अन्य रिश्तेदारों को भेजा और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। राहुल एक दुकान पर बुक बाइंडिंग का काम करता है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।