advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : जिले में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश

दिन में सूने मकान को बनाते थे अपना शिकार, अलग अलग वाहनों का करते थे घटना में प्रयोग
कुल 05 आरोपी जिसमें 03 चोर, 01 जेवर खपाने मदद् करने वाला सहित चोरी के गहनों को खरीदने वाला खरीददार गिरफ्तार
करीबन 10 तोला सोना एवं ढाई किलो चांदी के जेवरात बरामद
घटना में प्रयुक्त 03 दोपहिया वाहन एवं 05 मोबाईल जप्त
सायबर सेल राजनांदगांव एवं थाना घुमका की सराहनीय भूमिका

राजनांदगांव . प्रार्थी संतोष सिंह पिता स्0 श्रवण राजपूत निवासी घुमका जिला राजनांदगांव द्वारा दिनांक 12/07/2022 को थाना घुमका में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि समय लगभग दोपहर 12ः00-01ः00 बजे के बीच अज्ञात चारों द्वारा सूने मकान में ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात एवं अन्य दस्तावेज किमती करीबन 2,60,000/- रूपये को चोरी कर ले गये हैं। कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना घुमका में अपराध क्रमांक-130/22 धारा 454, 380 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक राजनादगांव प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम के मार्गदर्शन मे तथा एस.डी.ओ.पी. खैरागढ़ दिनेश सिन्हा के नेतृत्व मे सायबर सेल राजनांदगांव एवं थाना घुमका की संयुक्त टीम बनाकर मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने निर्देशित किया गया था। पुलिस टीम द्वारा आस-पास के दर्जनों सी.सी.टी.व्ही. फुटेज को खंगाला गया एवं मुखबिरों को सक्रिय कर आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रही थी।

सी.सी.टी.व्ही. फुटेज, तकनिकी साक्ष्य के अवलोकन तथा मुखबीरों के माध्यम से पता चला कि अटल आवास बैगापारा लखोली राजनांदगांव के 03 व्यक्तियों की गतिविधि संदिग्ध है तीनों घटना के बाद से अत्यधिक रूपये पीने-खाने में खर्च कर रहें हैं जो पूर्व में भी अपराध कर चुकें हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर तीनों संदिग्धों को पकड़ा गया। पूछताछ पर तीनों ने अपना नाम क्रमशः 01. मनीष अमोरिया पिता विजय अमोरिया उम्र 23 वर्ष साकिन लखोली बैगापारा 02. तोरण वैष्णव निवासी लखोली बैगापारा एवं 03. रवि साहू निवासी लखोली बैगापारा राजनांदगांव बताये जो चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर पहले तो गोलमोल जवाब दिये किन्तु मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ करने पर सभी ने घुमका में चोरी करना कबूल किया साथ ही जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रांर्तगत हुए दिन में सूने मकान में हुए कई चोरियों को करना स्वीकार किया। आरोपी मनीष अमोरिया जोकि घटना का मुख्य सर्गना है ने बताया कि अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर अर्जुन्दा जिला बालोद से लेकर घुमका, डोगरगढ, चिचोला, खैरागढ, छुईखदान, जालबांधा, राजनांदगांव, सोमनी, जालबांधा, एवं राजनांदगांव शहर तथा जिला राजनांदगांव से लगे जिला दुर्ग इत्यादि के गांवो में जा जाकर दिन के समय सूने घरो का रेकी कर ताला तोडकर चोरी करते थे ।

प्रमुख चोरी के वारदात निम्नानुसार है :-
1- जिला बालोद के अर्जुन्दा ग्राम से कुछ पहले ग्राम में दिन को 12-01 बजे के बीच तीनो मिलकर होण्डा शाईन मो.सा. से गये थे रोड से लगे मैदान में एक कच्चा घर में घर का ताला तोडकर घर के आलमारी खोलकर उसमें रखे 05 पत्ती मंगलसूत्र, 01 करथन, 02 जोडी चांदी का पायल, बिछिया, नगदी रकम 4500/- रूप्ये चोरी कर लिए थे।
2- 05-06 माह पूर्व होण्डा शाईन से थाना डोगरगांव क्षेत्र अन्तगर्त ग्राम मानपुर से पहले एक ग्राम में कच्चा मकान सुना घर का ताला तोडकर घर के अंदर रखी आलमारी का ताला तोडकर 05 पत्ती मंगलसूत्र, पायल 01 जोडी, चांदी की बिछिया, 07 हजार रूपये नगदी चोरी किये थे।

3- करीबन 03 माह पहले ग्राम सुकुलदैहान के आगे ग्राम कसारी में दिन के करीबन सफेद एक्टिवा में एक पक्का मकान सूने घर का ताला तोडकर पंलग के अंदर रखे सोने का आई रिंग 01 जोडी, सोने का मंगलसूत्र 07 नग, चांदी का लच्छा 01 जोडी, चांदी का पायल 01 जोडी, चांदी का बिदिया 02 जोडी, कीपैड मोबाईल 01 नग चोरी किये थे।
4- करीबन 03 माह पूर्व सफेद रंग की एक्टिवा से थाना सोमनी के गांव परसबोर्ड से लगे कच्चा घर दिन में 12-01 बजे घर का ताला तोडकर आलमारी में रखे 05 पत्ती मंगलसूत्र और 3500/- रूपये नगदी चोरी किये थे।
5- 10-15 दिन पहले सोमनी थाना क्षेत्र के फुलझर ग्राम में रोड से लगे सूने मकान का ताला तोडकर आलमारी में रखे 02 जोडी पायल चांदी का, सोने का झुमका, और नगदी रकम 15000/- रूप्ये चोरी किये।
6- उसके कुछ दिन बाद ग्राम जोरातराई से एक सूने घर में ताला तोड़कर दोपहर 12-01 बजे नगद 30000/- रूपये, एक चांदी का करथन, पायल 05 जोडी, चुडा 05 जोडी, बिदिया 06 जोडी, सोने का खिनवा 01 जोडी, सोने का पत्ती 09 नग, सोने का बटरी दाना 02 नग, सोने का फुल्ली 01 नग, चोरी किये है।

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button