ग्राम ढाबा से लेकर डुडेंरा तक सड़क मार्ग जर्जर हो रही है। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष कुशल सिंह राजपूत ने बताया कि ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया है। गुणवत्ताहीन सड़क का निर्माण किया गया है।
विभागीय अधिकारियों द्वारा अनदेखी की गई है। अधिकारियों की मिलीभगत से घटिया सड़क का निर्माण हुआ है। जिसके कारण आवागमन में परेशानी हो रही है ।पाई का निर्माण नही किया गया है। माननीय कलेक्टर महोदय जी को ज्ञापन देकर तत्काल कार्रवाई करने के लिए मांग की गई है जल्द से जल्द कार्रवाई न होने पर आम आदमी पार्टी राजनांदगांव द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी ज्ञापन देने कुशल सिंह राजपूत,अशोक चौबे, लालकृष्ण मंडावी, लाकेश मंडले, यशवंत कन्नौजे आदि उपस्थित थे।